5 Major Problems of Honda Cb Hornet 160r
Honda Cb Hornet 160r अपने segment में देखने के मामले में सबसे अच्छी bike है। अपने macho look और bulky body panels के साथ Honda नें काफी को buyers को attract किया। जैसा कि सभी जानते हैं, कोई भी bike perfect नही होती है, सभी में कुछ न कुछ खामिया/कमियाँ होती हैं, Honda की Hornet 160r में भी कुछ कमियाँ हैं।
Honda Cb Hornet 160r में वैसे तो ज्यादा कमियाँ नहीं हैं, पर इस bike को 15000 kilometers चलाने के बाद जो Problems मैंने face की, वो कुछ इस प्रकार हैं।
Honda Cb Hornet 160r की कीमत 1 लाख के आस पास है, इतना रूपये लगाने के बाद भी अगर कंपनी सस्ती quality का सामान use करती है तो यह बहुत ख़राब है। बहुत से लोगो ने इस बाइक को खरीदने के लिए Bank से Loan भी लिया होगा,1 लाख रूपये Loan लेने के बाद अगर बाइक satisfying न लगे तो यह बहुत ख़राब बात है।
Engine Heating
Engine Heating की Problem शुरुआती कुछ (2 - 3) महीनों में ही देखने को मिल जाती है। पहली सर्विस के बाद यह थोड़ी कम हुई थी, पर 2 साल के बाद भी इस bike को 10-12 kilometers से ज्यदा लगातार चलाने के बाद Engine बहुत गर्म हो जाता है। air cooled engine होने के बाद भी दूसरी bikes की तुलना में Hornet का engine कुछ ज्यादा गर्म हो जाता है।
Poor Suspension
Honda Cb Hornet का Suspension बिलकुल भी आरामदायक नही है। Hornet में उम्मीद थी कि ride के दौरान smooth Suspension होगा पर ऐसा बिलकुल नही हुआ, ख़राब Suspension की वजह से ride बहुत uncomfortable लगती है और
इस बाइक को चलाते समय बैकपेन की समस्या का सामना करना पड़ता है।
Headlight
Honda Hornet 160 की headlight बहुत ही ख़राब है, एक तो इसमें AC सेटअप दिया गया है जो कि बहुत ही निराशाजनक बात है। TVS phoenix 125cc जैसी बाइक्स में DC headlamp दिया गया है वहीं Hornet 160r में AC headlamp मिलता है। रात में highways पर bike की हेडलाइट बहुत ही कमजोर मालूम पड़ती है।
Gearbox is not smooth
Hornet का Gearbox बिलकुल smooth नहीं है, Gear Switching में काफी आवाजे आती है और
कभी-कभी Gear lock हो जाता है, जिससे Traffic में दिक्कत होती है, यह एक बड़ी समस्या है जिसका ज्यादातर लोगो को सामना करना पड़ रहा है। बार बार सर्विस कराने के बाद भी यह दिक्कत आ रही है।
Rusting Issue
Honda Hornet 160 की paint quality ज्यादा अच्छी नही है। 1 साल के भीतर ही bike में Rusting की समस्या आ रही है, Fuel Tank Cap के आस पास का सारा paint बहुत जल्दी निकल गया, bike के ज्यादातर joints में Rusting की दिक्कत है।
0 comments:
Post a Comment