Suzuki Gixxer 155: 2017 Overview
Suzuki Motorcycle India ने अपनी दो नई बाइक्स लॉन्च की थी। Gixxer SP और Gixxer SF SP दोनों ही बाइक्स स्पेशल एडिशन वाली हैं। Suzuki ने हाल ही में Single-Channel ABS वाली Gixxer SF लॉन्च की थी और कुछ ही दिनों में कंपनी ने इसी बाइक का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च कर दिया था। इन दानों बाइक्स में काफी अपडेट्स किए गए थे और नए कलर्स में Gixxer बिलकुल नये रूप में दिखायी दे रही थी।
Suzuki Gixxer SP के 2017वें Version में एक नया tri-colour paint job है जिसमें सामने वाले cowl और fuel टैंक पर striking ग्राफिक्स शामिल हैं। बाइक पर एक Gixxer SP 2017 का प्रतीक भी शामिल है। special edition मॉडल orange black colour scheme के साथ आये थे।
Suzuki ने इस बाइक के इंजन में कोई खास बदलाव नहीं किया था और special edition जिक्सर SP और Gixxer SF SP में भी पुरानी जिक्सर वाला इंजन दया गया है। इन बाइक्स में 154.9 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया हैे। यह इंजन 8000 rpm पर 14.5 bhp पावर और 6000 rpm पर 14 Nm टॉर्क जनरेट करता हैे। पिछले साल Gixxer SF में फ्यूल इंजेक्शन वाला इंजन लगाया था जिससे बाइक के इंजन में स्पोर्टी टच आ गया था।
credit- auto.ndtv.com
credit- auto.ndtv.com
Suzuki Gixxer 155: 2018 Overview
Gixxer और Gixxer SF भारत में बजाज की Pulsar 150, Yamaha FZ, Fazer 160s, और Honda CB Hornet 160R को कड़ी टक्कर देती है।
Performance & Mileage
Mediocre fuel economy
रियर ब्रेक प्रभावी नहीं हैं
रियर ब्रेक प्रभावी नहीं हैं
0 comments:
Post a Comment