Wednesday, 14 March 2018

Honda Activa 5G Launched In India | Honda Activa 5G Price

Leave a Comment

Honda Activa 5G Launched In India | Honda Activa 5G Price

Honda Motorcycles and Scooters India (HMSI) नें कंपनी की highly popular स्कूटर Honda Activa 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया है Activa 5G को दो वेरिएंट STD और DLX में पेश किया गया है
इनकी कीमत क्रमश: 52,460 रुपये और 54,325 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गयी है नयी Activa 5G को सबसे पहले 2018 Auto Expo के दौरान पेश किया गया था
Honda Activa 5G
Honda Activa 5G
 
नयी Activa 5G में मुख्य रूप से cosmetic बदलाव किये गये हैं। सामने की ओर एक नया LED headlamp दिया गया है, जिनमे daytime running LED lights भी हैं Activa 5G में डिजिटल एनॉलॉग मीटर और सर्विस इंडीकेटर दिया गया है, साथ ही इसमें मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी मौजूद है हालांकि, नयी Activa ने अपने पुराने लुक को बरकरार रखा है Activa 5G 2 नये colors options के साथ launch की गयी है-Dazzle Yellow Metallic और  Pearl Spartan Red
Honda Activa 5G
Honda Activa 5G
2018 Activa 5G में 109.19cc single-cylinder, air-cooled BS-IV engine दिया गया है, जो 7500rpm पर 8bhp और 5500rpm पर 9Nm का peak torque पैदा करता है engine के साथ एक CVT यूनिट भी दिया गया है, Activa 5G की टॉप स्पीड  83kmph है

2018 Honda Activa 5G के फ्रंट और रियर दोनों में 130mm ड्रम ब्रेक के साथ Honda का कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) सिस्टम दिया गया है. नए Activa 5G में 90/100 ट्यूबलेस टायर्स के साथ 10- इंच व्हील दिया गया है
Honda Activa 5G
Honda Activa 5G
नए स्कूटर के फ्रंट में link suspension और रियर में monoshock सस्पेंशन दिया गया है Honda Activa 5G का वजन 109 किलोग्राम है और इसकी सीट की ऊंचाई 765mm हैActiva 5G की फ्यूल टैंक की क्षमता 5.3 लीटर है और इसमें 18 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है
If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It

0 comments:

Post a Comment