Sale Of Non-ISI Helmets To Be Banned Soon: 2018
साल 2018 के अंत तक दो-पहिया वाहन चालकों के लिए Non-ISI helmets पर प्रतिबंध लगा दिये जाने की खबरें आ रहीं हैं।
|
Sale Of Non-ISI Helmets To Be Banned Soon: 2018 |
भारत में आये दिन सड़क दुर्घटनायें होती रहती हैं, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए, भारत सरकार जल्द ही भारतीय मानक ब्यूरो (BIS-Bureau of Indian Standards) से भारतीय मानक प्रमाणीकरण प्राप्त करने के लिए सभी हेलमेट निर्माताओं के लिए अनिवार्य कर देगा।
इस पूरी घटना के बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि यह प्रक्रिया करीब 6 महीने में पूरी हो जाएगी।
Penalties For Selling Helmets With Fake ISI Mark
यह खबर Road Transport पर हो रहे एक Event से आयी थी, जहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान ने एक मोबाइल ऐप और एक टोल फ्री नंबर लॉन्च किया साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने करने के लिए एक ड्राइवर प्रशिक्षण योजना भी शुरू की।
|
Sale of non ISI Helmets to be banned soon |
If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It
0 comments:
Post a Comment